What is Dengue ? Couse of Spread Dengue.
डेंगू एक वायरस है । ये एडीज एजिप्टी नामक मच्छर की प्रजाति से फैलता है। मच्छरों की यह प्रजाति मानसून या बारिश के दौरान ज्यादा सक्रीय रहती है। इस वायरस से फैलने वाली बीमारी को डेंगू बुखार कहा जाता है। इस बीमारी का दूसरा नाम हड्डी तोड़ बुखार भी है क्योंकि इससे पीडित व्यक्ति को इतना दर्द हो सकता है मानो हड्डियाँ टूट गयी हों।
डेंगू की अभी तक वैक्सीन नहीं बनी है इसलिए इससे बचने का एक मात्र उपाय यह कि हमें मच्छरों से जितना हो सके उतना बचाव रखना चाहिए। क्योंकि डेंगू बुखार कभी कभी इतना गम्भीर हो जाता है जिससे जान का खतरा हो सकता है ।
डेंगू कैसे फैलता है –
जब मच्छर पहले से संक्रमित व्यक्ति को काटता है तो डेंगू वायरस उस मच्छर के अन्दर ब्लड के साथ चला जाता है। और फिर वही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो यह वायरस मच्छर से उस व्यक्ति में प्रवेश कर संक्रमित कर देता है ।
डेंगू के लक्षण – Symptoms of Dengue
1- डेंगू वायरस के लक्षण आमतोर पर चार से साथ दिनों बाद दिखाई देने लगते हैं जो इस प्रकार के हो सकते हैं।
2- बुखार
3- सिरदर्द
4- त्वचा पर लाल चक्कते
5- जोड़ो का दर्द
गम्भीर लक्षण –
2- दौरे आना ( दिमाग का सही से काम न करना )।
3- प्लेटलेटस का तेजी से कम होना भी गम्भीर लक्षण की निशानी है।
डेंगू से बचने के उपाय –
3- बाहर जाते समय शरीर को फुल कपड़ों से ढककर निकालें।
4- यदि आसपास पानी जमा रहता है तो उसमें मसोसाक्लोपस नामक जलीय कीटनाशक का प्रयोग करें क्योंकि यह लार्वा भक्षी होता है।
डेंगू संक्रमित व्यक्ति के लिए उपचार –
डेंगू को ठीक करने के लिए पपीते के पत्ते के रस को बकरी के दूध के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे संक्रमित व्यक्ति को लाभ होगा।
कीवी का फल डेंगू में बहुत ही लाभदायक हो सकता है। कीवी का फल प्लेटलेट्स बढ़ने में मददगार साबित हो सकता है।
नारियल का पानी डेंगू को ठीक करने में मदद करता है। नारियल पानी पीने से प्लेटलेट्स बढाने में मदद करता है।
कुछ मामलों में देखा गया है की मीठा छेना खाना भी प्लेटलेट्स बढाने में कारगर है।
डेंगू संक्रमित व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ दें जिससे उसकी तबियत में तेजी से सुधार आता है। तरल पदार्थ में चाहे पानी हो या जूस हो उससे प्लेटलेट्स आसानी से ठीक होती हैं ।
मरीज की गम्भीर स्थिति होने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। खाने पीने की वास्तु डॉक्टर के कहे अनुसार लें ।
Disclaimer
इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी, उपचार के तरीके, और विधि आपकी जानकारी और बचाव के लिए है। कायाबज.इन इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता । ये जानकारी और सुझाव मात्र शिक्षित करने के लिए हैं। इस तरह की कोई भी उपचार और दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।