बवासीर होने के कारण और बवासीर ठीक करने का उपचार

बवासीर ( Piles ) बहुत ही गम्भीर समस्या है।  बवासीर में एनस ( गुदा के अन्दर व् बाहर ) तथा मलाशय ( Rectum ) के निचले हिस्से में सुजन आ जाती है।  जिस कारण एनस के अन्दर और बाहर मस्से बन जाते हैं ।  

बवासीर सुरुआत में ज्यादा बड़ी समस्या नहीं होता है। लेकिन समय पर ध्यान ना देने के कारण यह समस्या बहुत ही गंभीर स्थिति में पहुँच जाती है।  कभी कभी तो बवासीर ( Piles ) बहुत ही जटिल बीमारी का रूप धारण कर लेता है।  बीमारी कोई भी हो उसका समय पर इलाज होना ही एक मात्र समाधान होता है । 

प्रकार- Types of Piles

खुनी बवासीर इस प्रकार के बवासीर में मल के साथ खून ( ब्लड ) आता है।  पहले मल के साथ ब्लड आता है फिर बूंद -बूंद कर टपकता है। किसी-किसी व्यक्ति को पिचकारी के रूप में भी मलाशय से ब्लड आता है।  इसे ही खूनी बवासीर कहा जाता है। 

बादी बवासीर- पेट की समस्या, गैस की समस्या एवं कब्ज इसकी मुख्य पहचान है।  ये समस्या अनियमित और बाहरी खाने जैसे जंक फ़ूड और ज्यादा ऑयली खाने के कारण होती है। 

अंदरूनी बवासीर- इस तरह के बवासीर में मलाशय के अन्दर मस्से विकसित हो जाते है।  जिससे कारण फ्रेश होने में दर्द होता है । 

बाहरी बवासीर- इस बवासीर में मलाशय के उपरी हिस्से में मस्से गांठ की तरह दिखाई देते है। जो मल त्याग करते समय और भी फूल जाते हैं। और उनमें दर्द होता है।
प्रोलेप्सड बवासीर- जब मलाशय के अंदरूनी हिस्से में सूजन अधिक हो जाती तब यह बाहर की तरफ गांठ की तरह निकलने लग जाती है।  इसी को प्रोलेप्सड बवासीर कहते हैं । 

बवासीर का कारण 

  • शौच के दौरान जोर लगाना । शौच के दौरान मल त्याग करते वक्त जोर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से मस्से फूलने लगते हैं। 
  • मल त्याग करते वक्त ज्यादा समय तक टॉयलेट शीट पर बैठा रहना भी बवासीर का कारण है। 
  • मोटापा के कारण पेट की अंदरूनी मांसपेशियों पर दवाव पड़ता है। इस दवाव के बढ़ जाने के कारण बवासीर हो जाने की संभवना रहती है । 
  • अगर आप धुम्रपान और शराब का सेवन करते हैं । ऐसी स्थिति में बवासीर हो सकती है। 
  • जंक फ़ूड और ऑयली ज्यादा खाना व्यक्ति के पाचनतंत्र के लिए ठीक नहीं है। इनको खाने से कारण भी बवासीर की शिकायत हो जाती है । 
  • गलत दिनचर्या अपनाना । गलत दिनचर्या किसी भी रोग की जननी है । इसके कारण भी बवासीर हो सकता है। इसलिए प्रतिदिन समय से जागें और व्यायाम करें । 
  • अगर कोई व्यक्ति लम्बे समय तक प्रतिदिन खडा रहे । अगर ऐसा ही प्रतिदिन रहे तो बवासीर की समस्या हो सकती है  
  • अनियमित भोजन और खराब रहन-सहन के कारण पेट में कब्ज हो जाती है । पेट में कब्ज होने के कारण भी बवासीर की समस्या हो जाती है । 

बवासीर के उपचार 

  • फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन करें –  जैसे हरी सब्जियां, साबुत अनाज, ईसबगोल खाने से समस्या में आराम मिलता है । 
  • कोई भी समस्या हो व्यायाम सबसे उत्तम विधि है।  व्यायाम हर तरह की परेशानी को दूर कर सकता है । इसलिए नियमित व्यायाम करें । ऐसा करने से लाभ होगा। 
  • एलोवेरा का रस मस्सों पर लगाने से जलन कम हो जाती है।  अगर व्यक्ति  प्रतिदिन 200 – 250gm एलोवेरा का सेवन करने से कब्ज ख़त्म हो सकती है । 
  • नारियल की छाल की राख को ताजे छाछ के साथ अगर लेते हैं। इससे एक हफ्ते के अंदर बवासीर में आराम मिलता है ।
  • अंजीर फ़ाइबर से भरपूर होता है। अगर प्रतिदिन पानी में गली हुयी अंजीर सुबह खाली पेट खाएंगे।  तो  बवासीर में लाभ की समस्या में लाभ होता है ।
Disclaimer

इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी, उपचार के तरीके, और विधि आपकी जानकारी और बचाव के लिए है।  कायाबज.इन इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता । ये जानकारी और सुझाव मात्र शिक्षित करने के लिए हैं। इस तरह की कोई भी उपचार और दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।

One thought on “बवासीर होने के कारण और बवासीर ठीक करने का उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *