लिवर के कार्य और लिवर ख़राब होने के कारण

What is Liver ?

किडनी, दिल, पेट की तरह ही लिवर भी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, साथ ही ये हमारे शरीर का सबसे बड़ा ग्लैंड भी है. लिवर हमारे शरीर में पेट के उपरी हिस्से में दांईं तरफ और डायफ्राम के नीचे होता है. लिवर एक स्वस्थ व्यक्ति में उसके पुरे शरीर के भार का 1/50 वां हिस्सा होता है जो सामान्यतः 1500 से 2000 ग्राम हो सकता है.


लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है और इससे स्वस्थ रखना किसी भी स्वस्थ व्यक्ति के लिए जरूरी होता है, क्योंकि लिवर हमारे पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है और शरीर को स्वस्थ रखता है. 

अगर व्यक्ति लिवर का ध्यान न रखे तो लिवर ख़राब हो सकता है और लिवर ख़राब होने के कारण मरीज की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए लिवर का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है.


लिवर पाचनक्रिया में किस प्रकार मदद करता है 

 
लिवर पाचनक्रिया को दुरुस्त रखता है, लिवर के ठीक नीचे पित्ताशय नामक अंग होता है जो लिवर के द्वारा बनाये गये बाईल जूस को एकत्रित करके रखता है, यह बाइल जूस ही होता है जिस कारण हमें भोजन को पचाने में आसानी होती है. 

लिवर के कार्य ( Function of Liver )


लिवर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बाइल जूस बनाना है जो भोजन को पचाने के लिए जरूरी होता है. अगर लिवर बाइल जूस नहीं बनाएगा तो भोजन नही पचेगा आर पेट ख़राब रहेगा और जो किसी गम्भीर बीमारी  का रूप ले लेगा.

लिवर एक खास तरह का प्रोटीन बनाता है जो ब्लड को साफ़ करने के लिए बहुत जरूरी होता है 

लिवर की कोशिकाएं लिवर में से अमीनो एसिड्स को प्रोटीन में बदलें का काम करती है 

लिवर ब्लड में मौजूद ग्लूकोस को उर्जा में परवर्तित कर देता है जिसके कारण शरीर हर वक़्त काम करने के लिए उर्जावान बना रहता है

लिवर पाचनतंत्र की मदद से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ और टोक्सिनस को शरीर में बहार निकलता है जिसके कारण शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है 
 

लिवर शरीर में किसी भी वेक्टिरिया को पनपने से रोकता है और ब्लड फ़िल्टर करके शरीर को इमिनुटी देता है 


लिवर ख़राब होने के कारण ( Causes Of Liver Damage )


ज्यादा तेल मसाले वाले फ़ूड खाना 

ख़राब पानी पीने के कारण 

ज्यादा शराब पीने के कारण 

आनुवाशिक ( पारिवारिक हिस्ट्री भी एक कारण है )

इमुनिटी कम होने के कारण भी लिवर रोग की संभवना बढ़ जाती है 
 
 

Disclaimer

इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी, उपचार के तरीके, और विधि आपकी जानकारी और बचाव के लिए है।  कायाबज.इन इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता । ये जानकारी और सुझाव मात्र शिक्षित करने के लिए हैं। इस तरह की कोई भी उपचार और दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *