Ear Pain/बच्चों के कान दर्द का घरेलू उपचार

बच्चों के कान दर्द का घरेलू उपचार

कान किसी भी जीव के शरीर का एक अहम हिस्सा होता है। जिनकी वजह से हम सब लोग आवाजें सुन पाते है। इसी कारण हमें अपने कानों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। कान का दर्द ( Ear Pain ) एक आम सी समस्या  है। लेकिन जब इस समस्या पर समय पर ध्यान ना दिया जाए तो यह एक घातक बीमारी का रूप ले लेती है और ज्यादा बड़ी समस्या तो तब हो जाती है जब ये समस्या बच्चों में हो। क्योंकि बच्चे अपनी समस्या बता नहीं पाते। कान दर्द में चिकित्सक का परामर्श तो आवश्यक है लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी है जिन्हे अपनाने से कान दर्द में कुछ हद तक आराम मिल सकता है। तो आइए जानते है कुछ घरेलू उपाय जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों के कान दर्द में लाभदायक है।

घरेलू उपचार- Ear Pain Home-Remedies

लहसुन की कली का अर्क निकाल लें । इस अर्क को गुनगुना करके कान में डालने से कान दर्द में आराम मिल सकता है।

सहजन के बीज का रस कान दर्द को ठीक कर सकता है। इसलिए सहजन के बीज के रस का उपयोग कर सकते हैं।

मूली तथा केले के पत्तों का रस को पहले गुनगुना कर लें । इसके बाद इस रस अगर कान में डालेंगे तो कान दर्द में आराम मिल सकता है।

जैसा की ऊपर की पंक्ति में बताया है। सहजन के बीज रस, लहसुन की कली, मूली तथा केले के पत्तों का रस कान दर्द को ठीक करता है । इन सभी रस को एक साथ भी उपयोग मे लिया जा सकता है।  गुनगुने रस को कान में डालने से तुरंत आराम मिलता है।

सरसों के तेल में लहसुन की कली को भून लें। जब लहसुन की काली भुन जाए तब उस तेल को छान कर ठंडा कर लें।  अब इस तेल को कान में डालने से तुरंत आराम मिलेगा।

प्याज को अच्छे से मसलकर उसका रस निकाल लें। अब इस रस को गुनगुना करने के बाद २-३ बूंद कान में डाल ले । और ऐसा दिन में ३ बार दोहराने से कान दर्द में आराम मिलेगा।

गुनगुना जैतून का तेल कान दर्द में बहुत ही फायदेमंद मना  जाता है।

नीम की पत्तियों का रस भी कान के दर्द को ठीक कर देता है । यह रस कान में होने वाले संक्रमण को ठीक करने में मददगार साबित होता है।

पुदीना बहुत ही खुसबूदार होता है । और इसे किसी भी सब्जी में ऐड कर दो तो उसका स्वाद बदल देता है। अगर इसके रस की २-३ बूंदें कान दर्द में तुरंत आराम देती है।

अच्छे से पिसे हुए मेथी के दानों को गाय के दूध में मिला लें, इसके बाद उसे कपड़े से छान लें  तब  इसकी २-३ बूंद कान में डालें और कान दर्द में आराम पाए।

केले के तने का रस भी कान के दर्द को ठीक करने में उपयोग में ले सकते है।

आम के ताजे पत्तों का रस भी कान दर्द को ठीक करने में लाभकारी है । अगर इस रस को भी दवा के रूप २-३ बूंद कान में डाल सकते है।

Disclaimer

इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी, उपचार के तरीके, और विधि आपकी जानकारी और बचाव के लिए है।  कायाबज.इन इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता । ये जानकारी और सुझाव मात्र शिक्षित करने के लिए हैं। इस तरह की कोई भी उपचार और दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।

One thought on “Ear Pain/बच्चों के कान दर्द का घरेलू उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *