Tomato Flu Symptoms-
Tomato Flu- आजकल देश में बच्चों में टोमैटो फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली के बड़े अस्पताल एम्स, सफदरजंग और आरएमएल के डॉक्टर्स का कहना है कि हर रोज बहुत ही तेजी से इस डिजीज के केस सामने या रहे हैं । ओपीडी में हर 100 बच्चों में से काम से काम 3-4 बच्चों में ये बीमारी के लक्षण निकल रहें हैं ।
डॉक्टर्स का कहना है कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। ये बस हैंड, फुट और माउथ डिजीज है जो आसानी से घर पर ही ठीक हो सकती हैं, बस इसमे सावधानी रखने की जरूरत है ।
डॉक्टर्स का कहना है कि डिजीज से सबसे ज्यादा खतरा 5 साल तक के बच्चों को है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये वयस्कों को नहीं हो सकती । यह एक संक्रामक डिजीज है, और एक साथ रहने पर संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति को हो सकता है । इसकी वजह से संक्रमित पाए जाने के बाद कुछ स्कूल ने छुट्टी घोषित कर दी हैं ।
टोमैटो फ्लू ( Tomato Flu ) के लक्षण-
- टोमैटो फ्लू में हाथ, पैर, घुटने, और बैक पर लाल कलर के छाले दिखाई दें तब ।
- बुखार, त्वचा पर लाल कलर के छाले, और थकान भी इसका लक्षण है ।
- मुंह के तालु पर भी छाले हो सकते है ।
- टोमैटो फ्लू में तेज बुखार आता है ।
- शरीर में दर्द व जोड़ों में सूजन भी इसका लक्षण है ।
- मतली और उल्टी आना भी इसका लक्षण है ।
टोमैटो फ्लू कैसे फैलता है-
टोमैटो फ्लू संक्रमित मरीज के शरीर के दानों में जो पानी या तरल निकलता है उसके संपर्क में आने से ये डिजीज हो सकती है ।टोमैटो फ्लू संक्रमित मरीज के बाथरूम मे इस्तेमाल हुए सामान को कोई और इस्तेमाल करे तब । टोमैटो फ्लू संक्रमित मरीज के जूठा खाना खाने से या उस के लार के संपर्क से ।
टोमैटो फ्लू से बच्चा संक्रमित हो तो क्या करें-
सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें ।
बच्चों को उनके शरीर पर पड़े फफोले या छाले को खुजाने ना दें इससे बढ़ने की सम्भावना बढ़ जाती है ।
गुनगुना पानी पिलाएं और शरीर में पानी की कमी ना होने दें ।
नहाने के लिए भी गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, इससे फायदा होगा ।
स्वच्छता जरूर बनाए रखें, जिससे इसका फैलाव काम होगा ।
संक्रमित के संपर्क में आने से अपने बच्चों को बचाएं ।
डॉक्टर्स की सलाह-
टोमैटो फ्लू से बचने के लिए डॉक्टर्स की सलाह है कि बच्चों को बुखार आने पर पैरासिटामोल दवा का उपयोग करें। अगर दर्द हो तो दर्द की दवा दें, और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ दें, शरीर को डिहाइड्रैट न हो सके। अगर बच्चे में इसके लक्षण दिखाई दें तो किसी के संपर्क में ना आने दें, जिससे किसी और को ये डिजीज ना हो सके ।
Disclaimer
इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी, उपचार के तरीके, और विधि आपकी जानकारी और बचाव के लिए है। कायाबज.इन इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता । ये जानकारी और सुझाव मात्र शिक्षित करने के लिए हैं। इस तरह की कोई भी उपचार और दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।